सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 10 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घर में लगी आग इतना भयावह था कि घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
अग्निपीड़ितों के पास बदन पर पड़े कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा। ऐसे में जिले के सोनबरसा राज में संचालित स्वयंसेवी संस्था चेंज फ़ॉर श्योर के सदस्यों ने तत्काल अग्निपीड़ितों के बीच पहुँचकर राहत सामग्री का वितरण किया। अग्निपीड़ितों को दिए गए राहत सामग्री में 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चुरा, नमक, तेल, साबुन सहित अन्य जरूरत की सामग्री का वितरण स्वयंसेवी संस्था चेंज फ़ॉर श्योर के सदस्यों द्वारा किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात अचानक आग लगने से एक साथ कई घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ितों के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा। ऐसे में हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आगे भी अग्निपीड़ितों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।
मौके पर चेंज फ़ॉर श्योर के अध्यक्ष अमित कुमार टिंकू, तपेश जयसवाल, सुनील झा, आनंद वर्मा, रोहित कुमार, सुभम भारती, गोलू ठाकुर, मदन बाबा, गोविंद कुमार, प्रो० नवल सिंह, चिंटू सिंह, राकेश बिश्वास, निमि राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा