वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए महाकाली ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कुमार अमरज्योति जायसवाल के संयोजन में शहर के विभिन्न वार्डो में घूमकर 1000 जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया। किट वितरण करने का मुख्य उद्देश्य था कि पूरे देश मे वायरस जैसी महासंक्रमण आपदा को लेकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा जिले के विभिन्न वार्डो सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे हर जरूरतमंद के बीच मास्क, साबुन सहित राशन की सामग्री उपलब्ध करवाना।
मौके पर मौजूद समाजसेवी कुमार अमरज्योति जयसवाल और सोहन झा ने कहा कि महाकाली ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने द्वारा भेजे गए 1000 फूड पैकेट जरूरतमंद लोगों के बीच बॉटा गया। हमारे द्वारा काफी गरीब परिवारो के बीच रोजाना हर घर पहुंचकर जरूरत के मुताबिक खाने की समान सहित मास्क, सेनिटाइजर सहित साबुन का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि आपको बता दें कि सरकार की घोषणा सिर्फ प्रिंट अखबार और टीवी चैनल पर बोल कर रह जाती है। हम समाज के युवा आज गरीब निःसहाय की मदद में नही उतरते तो आज वायरस से कम औऱ भुखमरी से ज्यादा लोग मरते। हमको ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधि को वायरस हो गया जो गरीबों के बीच नही पहुँच पा रहे है। अगर अभी चुनाव रहता तो चुनाव के समय वायरस भाग जाता, यह कैसी राजनीति है? मौके पर महाकाली मोटर्स के निदेशक संजीत सुमन, चंदन चौधरी, महताब आरीफ, रौशन झा, मो. इमरान, मोनू स्वर्णकार सहित कई मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा