बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहरसा जिले के महिषी के बलुआहा स्थित लहटन चौधरी इंटर महाविद्यालय प्रांगण पहुंचे। जहाँ उन्होंने राजद प्रत्याशी डॉ० गौतम कृष्ण के समर्थन में एक महती जनसभा को संबोधित किया।
निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भाषण सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग उपस्थित थे। उपस्थित तमाम जनमानस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। साथ ही साथ महिलाओं को एक हजार रुपया वृद्धा पेंशन देने का काम करेंगे, इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव के बाद चिराग फिर से बीजेपी के साथ मिल जाएंगे।
निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिषी से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण माला पहनाते हुये लोगों से वोट दे भारी मतों से विजय कराने की अपील की।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा