77 महिषी विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को मजदूर एकता पार्टी प्रत्याशी नेहाल अख्तर ने अपना नामांकन पर्चा भरा। इस अवसर पर उनके साथ बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहें। प्रत्याशी ने बताया कि नामांकन करने से बेहद खुशी हो रही है और जनता अगर मुझे मौका देती है तो हम गरीबों की आवाज को विधानसभा में उठायेंगे। प्रस्तावक तनवीर आलम, हिदायतुल्ला एवं सुशान रहमानी ने कहा कि आज राजनीति बदल गया है क्योंकि जिसके पास पैसा है राजनीतिक दल उसे ही टिकट देते हैं ऐसे में गरीब लोग राजनीति नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मेरे प्रत्याशी की जीत होगी तो गरीब, मजदूर, किसान ,ठेला चालकों की आवाज को विधानसभा उठाकर इसका निदान कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों के समस्याओं का समाधान करने के लिए मजदूर एकता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है। महिषी विधानसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित कर आदर्श स्थापित किया जाएगा इसके लिए क्षेत्र की जनता का पुरा समर्थन मिल रहा है ।
राजेश डेनजील
कोशी की आस@महिषी, सहरसा