सहरसा : महिषी उत्तरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हज़ारों समर्थक के साथ नामांकन करने आये प्रत्याशी।

0
263
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत महिषी उत्तरी पैक्स अध्यक्ष पद से मणिभूषण चौधरी उर्फ मणि चौधरी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया। स्थानीय लोग काफी खुशी के साथ महिषी बाजार से महिषी प्रखंड उनके नामांकन में साथ गये। लोगो ने कहा कि शुरू से ही मणिभूषण चौधरी समाज के हर वर्गो के लोगों को साथ लेकर चलते हैं एवं समाजसेवा मे रूचि रखते हैं, इसलिए हमलोगो का भरपूर समर्थन उनके साथ है।

- Advertisement -

वही नामांकन करने आऐ पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ने कहा कि अगर जीत के रूप में लोगों की दुआ मिलती है तो हमारी मेहनत और लगन से समाज की तस्वीर जरूर बदलेगी। नामांकन के इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मृणाल कामेश, पवन चौधरी, विनोद राय, विधापति चौधरी, अवधेश चौधरी, रामनारायण साह, लखन पासवान, दुर्गा झा, डोमा तांती, प्रमोद झा, सन्नी सरकार, रविशंकर यादव, हेमंत चौधरी, संजीत, समसुददीन, सलीम, क्रीम,बोबेलाल महतो, सुबोध चौधरी, जवाहर चौधरी, अंकित, बेचन आदि मौजूद थे।

- Advertisement -