सहरसा – शुक्रवार की शाम हाथरस ( उत्तरप्रदेश ) में दलित बच्ची मनीषा बाल्मीकि के साथ सामुहिक गैंगरेप कर के रीढ़ की हड्डी तोड़कर जान से मारने के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस ने गाँधी पथ से कैडल मार्च निकाला।
कैंडिल मार्च की अगुवाई कर रहे पवन रजक ने बताया कि इस कैडल मार्च के माध्यम से हमलोग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से माँग करते हैं कि उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय, क्योंकि वहाँ की निरंकुश सरकार ने मनीषा कुमारी की हत्या के बाद परिजनों को बच्ची की लाश नहीं देना, आनन – फानन में लाश जलाना, सबूत नष्ट कर देना जो संविधान के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि हम माँग करते है कि इस जघन्य अपराध में शामिल हत्यारों को फाँसी की सजा दी जाय। इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से विष्णुदेव बाल्मीकि, कन्हैया बाल्मीकि, राजा बाल्मीकि, प्रशांत बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि, नितीश यादव, कारी देवी, पविया देवी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारीगण, ऑल इण्डिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे एम्पलॉयज एसोसिएशन सहरसा के पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा