मनोरमा पेट्रोलियम के पंपकर्मी से मारपीट कर 25 हजार नगद समेत मोबाइल लूटने का आरोप, पंपकर्मी जख्मी

0
110
- Advertisement -

सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के मनोरमा पेट्रोलियम सिहौल के नोजल मेन के साथ मारपीट करने एवं 25 हजार नगद समेत मोबाइल लुटने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में जख्मी नोजल मेन को इलाज के लिए पीएचसी पंचगछिया ले गया, मगर गंभीर स्थिति देख उसे सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची बिहरा पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष के नाम प्रेषित आवेदन में जख्मी नोजल मेन चंदन यादव ने कहा है कि सिहौल निवासी मोहम्मद शब्बीर एवं मोहम्मद कादिर तथा सुपौल जिले के परसौनी निवासी मोहम्मद नौशाद आलम मोटरसाइकिल नंबर बीआर 19 क्यू 0188 पर सवार होकर पंप पर आए तथा अपने बाइक में पेट्रोल भरवाया। रुपये मांगने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए तीनों बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। आवेदन में जख्मी नोजल मेन ने पेट्रोल बिक्री का बैग में रखे 25 हजार 530 रुपए नगद एवं मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -