मंत्री ने फीता काटकर NDA का चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ

0
204
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

NDA की जीत है सुनिश्चित – बिजेंद्र यादव

- Advertisement -

सहरसा (सिमरीबख्तियारपुर) :- उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी ने अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोलने शुरू कर दियें हैं। उसी क्रम में आज NDA के प्रथम चुनावी कार्यालय का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने फीता काटकर किया। हालांकि बहुतों जगह हाल के दिनों में ही चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ होना है। मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यहाँ से जीत एनडीए की ही होगी।

इस चुनावी मैदान में किसी का बोल बाला नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि आज जदयू की चुनावी कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में खोली गई है और जल्द ही सलखुआ, बनमा, पहाड़पुर सहित सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर भी चुनावी कार्यालय का शुभारंभ होगा। मौके पर NDA गठबंधन के उम्मीदवार डॉ० अरूण कुमार, जवाहर यादव, अक्षय झा, सरिता पासवान, हसन साहेब, चन्द्र देव मुखिया, अमर यादव, उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, विनय यादव, सुधीर सिंह, प्रशुन सिंह, बिट्टु सिंह, अंशु यादव, शिवचंद्र प्रसाद यादव, यशवंत सिंह, ललन यादव, संजीव भगत, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

- Advertisement -