मरीजों की सुविधा के लिए निजी क्लिनिक में बनवाया सेनिटाइजर रूम

0
32
- Advertisement -

सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा और सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर रूम का उद्धघाटन सूर्या हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० विजय शंकर ने विधिवत फीता काटकर किया। सूर्या हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० विजय शंकर ने कहा कि इस सैनिटाइज रूम का शुभारंभ करने से विशेषकर मरीजों को फायदा होगा इस सैनिटाइजर और उनकी खासियत यह है कि सूर्या हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों सहित उनके सहयोगी के पूरे शरीर को सेनेटाइज किया जाएगा।
सैनिटाइजर रूम का निर्माण अत्याधुनिक मशीनों व संयत्र से किया गया जिसमें लोगों को प्रवेश करते हैं दोनों ओर से अखबारों के रूप में सैनिटाइज किया जाएगा कोशी प्रमंडल का यह पहला नर्सिंग होम हॉस्पिटल जहां मरीजों के हितों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए लाखों की लागत से सैनिटाइजर रूम बनाया गया। कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को लेकर ऐतिहासिक के तौर पर हॉस्पिटल में सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही समय-समय पर फॉकिंग मशीन से पूरे हॉस्पिटल सहित आसपास क्षेत्र में फॉकिंग भी कराया जाता है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -