रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। समूचे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन लगातार हो रही हत्या से आमजनमानस के बीच दहशत का माहौल है। बीते बृहस्पतिवार को देर रात पान दुकानदार की हत्या को अभी तीन दिन ही बीता ही था कि जिले के कहरा ब्लॉक के समीप एक महिला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी।
दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके भर के लोगों में दहशत है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन पुलिस महकमे का दावा है कि जल्द-से-जल्द इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आप सभी को बताते चलें कि मृतक रोजलता देवी अपने पति अवधेश कुमार के साथ अपने गॉव सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के हरियो से सहरसा आ रही थी। इसी दौरान सदर थाने के कहरा ब्लॉक के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर घटना को अंजाम दिया, जिसमें उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया कर्मियों ने जब हत्या की वजह मृतिका के पति अवधेश से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि अपराधी ने मुझे मारने के लिये गोली चलाया था लेकिन दुर्भाग्यवश गोली मुझे नहीं, मेरी पत्नी को लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि घटना के महज चंद घंटों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिसकी पुष्टि पुलिस कप्तान ने की है। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में शौक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर सुनते ही आमजनों में भी खौफ का माहौल बन गया है। लगातार हो रही हत्या को देखकर यह कहा जा सकता है कि अपराधियों के मन से पुलिस की खाखी का ख़ौफ समाप्त होना प्रतीत हो रहा है।