सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित विकासशील इंसान पार्टी से उम्मीदवार मुकेश सहनी के समर्थन में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले चुनावी सभा को लेकर मंगलवार की देर शाम सीएम सुरक्षा में लगे डीआईजी राकेश कुमार द्विवेदी द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीआईजी ने लिया सभा स्थल का जायजा दिए कई दिशा निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड, सभा मंच, वीआईपी दीर्घा सहित मैदान का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद सिमरी एसडीपीओ मृदुला कुमारी और इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को कई दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभा स्थल के 2 सौ गज के दायरे में पड़ने वाले सभी प्रतिष्ठान और रास्ते बंद रहेंगे और घरों में रहने वाले लोग या तो घर के अंदर रहेंगे या अपने घरों में ताला लगाकर घर के बाहर रहेंगे। सभा स्थल से सटे सभी ऊचे मकानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी और सभी सुरक्षाकर्मी हमारे संपर्क में रहेंगे।
दो बजे दिन में हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में करेंगे महती सभा को संबोधित
साथ ही बताया गया कि सभा में आने वाले लोगों की सघन जांच-पड़ताल की जाएगी और काले रंग के छाते, टोपी, कपड़े, गमछा पर पूर्णत पाबंदी रहेगी और उन्हें किसी भी सूरत पर सभा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की सभा स्थल पर अग्निशामक दल, एंबुलेंस का रहना अनिवार्य होगा। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, वीआईपी नेता दिनेश निषाद, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद भगत, डॉ० राजीव कुमार, भाई भीएस आदि लोग मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा