रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
बिहार सहित सम्पूर्ण देश में कोरोना जैसे संक्रमित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन लागु है। राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार इस छुआछूत की बीमारी कोरोना से बचाव हेतु दिन-रात प्रयासरत है। ऐसे में जिले के नवहट्टा प्रखंड के पूर्वी पंचायत के मुखिया सरोज प्रताप सिंह ने सहरसा जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने एक वर्ष का वेतन देने का अनुसंशा किया है।
मुखिया श्री सिंह ने कहा कि मैंने एक वर्ष के वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की अनुशंसा किया है। दी गई राशि का उपयोग नवहट्टा प्रखंड के चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद ग्रामीणों को प्रखंड स्थित अपने आवास पर दिन-रात खाना का व्यवस्था किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता रमेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन नियम का पालन करने एवं सलाह देते हुए अपने-अपने घर में रहने का अपील किया है।