सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत विगत 9 माह पूर्व नवहट्टा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य समिति के द्वारा नाला निर्माण को लेकर 60% अग्रिम राशि निकासी कर लिए जाने के बावजूद भी नाला निर्माण नहीं किए जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। नाला निर्माण नहीं होने से जलजमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है और लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास में तीन-चार विद्यालय है और उस विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं इसी सड़क से गुजरते हैं, कई बार छात्र एवं छात्राएं जल जमाव में फिसलकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि अतिक्रमण की समस्या होने के कारण नाला निर्माण में देरी हो रही है। जल्द ही इसका समाधान कर नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ऐसे में अब सवाल ये खड़ी होता है कि योजना का 60% राशि निकासी हो जाने के बावजूद भी योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा