रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार और लगातार बारिश के कारण सहरसा नगर क्षेत्र में जल-जमाव की स्थिति को लेकर रविवार को जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने नगर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी शहर के डी.बी.रोड से होते हुये बड़ी दुर्गा स्थान पहुँची। वहाँ बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में जल-जमाव की स्थिति पर उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को यथाशीघ्र समीप के नाले को साफ-सफाई कराते हुए पानी की निकासी कराने का निर्देश दिया। सड़क पर लगे वाहनों को हटाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आज से नवरात्र आरंभ हो चुका है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए नगर की साफ-सफाई, नाले से जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। जहाँ जल जमाव अधिक है, वहां पंप लगाकर जल निकासी की जाये। जिलाधिकारी ने शहर के तमाम क्षेत्रों चाँदनी चौक, सर्वा ढ़ाला होते हुए महावीर चौक, बंगाली बाजार, प्रशांत सिनेमा रोड, बस स्टेंड तथा थाना चौक तक जलजमाव का जायजा लिया।
नगर परिषद द्वारा की जा रही कार्रवाई पर असंतोष जताते हुये उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से जल-जमाव के कारण नगरवासियों को काफी असुविधा हो रही है। इसलिए युद्धस्तर पर नाले की साफ-सफाई कराते हुए जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा नगर क्षेत्र के सभी मार्गों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से पर्यवेक्षण करते हुए इन कार्यां को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में जल-जमाव की स्थिति का मुआयना करने और आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद महिषी पहुँचकर 30 सितम्बर से आरंभ हो रहे श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के तैयारियों का निरीक्षण किया। वहाँ तैयार हो रहे मुख्य पंडाल निर्माण कार्य को देखा। पंडाल निर्माण कर रहे संवेदक को 29 सितम्बर की रात्रि तक सभी काम पूरा कर लेने को कहा गया। पुलिस कप्तान ने महोत्सव के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में पंडाल के अंदर गैंगवे, बैरिकेटिंग कराने के साथ-साथ पंडाल के बाहर भी भीड़ प्रबंधन के तहत बैरिकेटिंग कराने, प्रवेश द्वारों को चिह्नित करने, कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने की यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलजा शर्मा एवं पुलिस कप्तान राकेश कुमार के महिषी स्थित श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते वक्त मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महिषी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।