सहरसा ज़िले के बिहरा थाना क्षेत्र में ब्रह्शेर मुख्तार मंदिर के पास गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा गठित टीम ने 190 बोतल कोरेक्स बरामद किया। जानकारी अनुसार मुख्तार मंदिर से ब्रह्शेर जाने वाली सड़क में गुप्त सूचना के आधार थानाध्यक्ष प्रमोद झा एएसआई प्रकाश रजक, प्र०स० रीता कुमारी व अन्य पुलिस बल के साथ त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी की गई।
पुलिस वाहन को देखते हुए कारोबारी भागने में सफल रहा। वहीं घटनास्थल से एक हीरो होंडा बाइक के साथ 190 बोतल कोरेक्स जप्त कर लिया गया। जानकारी देते हुए बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दो कारोबारी मनखुश झा एवं मार्शल कुमार उर्फ सुकुमार झा पिता शंकर झा एक हीरो होंडा एसपेलेंडर बाइक से बोरा में कोरेक्स लेकर जा रहा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। मौके पर पहुँची पुलिस वाहन को देखकर दोनों कारोबारी गाड़ी व कॉरेक्स छोड़कर भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस द्वारा बाइक व 190 बोतल कोरेक्स बरामद की गई है। पुलिस के बताया कि संलिप्त कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा