सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के बरशेर गाँव के चकला टोला में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया, जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया है। दरअसल बैजनाथ शर्मा नामक शराबी पति ने अपने पत्नी कमला देवी (काल्पनिक नाम) को शराब पीने से मना करने पर सर में गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए जख्मी महिला के भाई ने बताया कि उनका बहनोई एवं आरोपी बैधनाथ शर्मा ने सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला की जमीन बेचकर अपने ससुराल में जमीन खरीदा और मोटरसाइकिल खरीदा, वो शराब पीने का आदि था जिस कारण शेष बचे पैसे से शराब पीने का काम करता था। जख्मी पत्नी शराब पीने से हमेशा मना किया करता थी और कल भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नशे में धुत्त शराबी पति ने अपनी पत्नी कमला देवी (काल्पनिक नाम) को सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया।
गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से बेहतर ईलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा