सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बकुनिया पंचायत वार्ड नंबर 1 में सोमवार की दोपहर 12 बजे नाव डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना के शिकार हुए। स्थानीय लोगों की मदद से पानी में गिरे सभी लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन 5 वर्षीय अंशु कुमार लापता हो गया जिसकी डूबने से मौत हो गया।
झरवा वार्ड नंबर 8 निवासी प्रयाग मुखिया अपने परिवार के लोगों को दरभंगा जिले के किरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने जा रहे थे। जाने के क्रम में ही रास्ते में बकुनिया वार्ड नंबर 1 के समीप पानी के रेत पर नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें स्थानीय लोगों की मदद से 7 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि एक 5 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गया। जिसका स्थानीय लोगों के मदद से देर संध्या तक लाश खोजा गया लेकिन स्थानीय लोग शव खोजने में असफल रहे।
जदयू जिला युवा उपाध्यक्ष राहुल मुखिया के 5 वर्षीय पुत्र कि डूबने से हुई मौत
घटनास्थल पर अंचलाधिकारी अबु अफसर ने पहुंचकर जायजा लिया और एसडीआरफ टीम को बुलाकर शव खोजने का निर्देश दिए। इधर जदयु नेता के इकलौता बेटा के यूँ असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा