सहरसा : वैश्य पोद्दार महासभा सहरसा के तत्वावधान में वरिष्ठ संयोजक कलानंद पोद्दार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल महिषी विधानसभा के वर्तमान विधायक गूँजेश्वर साह से मिलकर नववर्ष की बधाई दी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अपने स्वजाति की दयनीय सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया कि वैश्य पोद्दार जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल करवाने की माँग को सरकार के समक्ष रखें जिससे कि इस जाति का भी सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास हो सके विधायक ने हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया और कुछ सुझाव भी दिये।
इस अवसर पर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, प्रवक्ता राजीव रंजन साह, महासचिव संजय कुमार के साथ पोद्दार महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद पोद्दार, महासचिव शशिभूषण गांधी, कलानंद पोद्दार, भुवनेश्वर पोद्दार, शिवनंदन पोद्दार, दिनेश प्रo दिनकर, श्यामनंदन पोद्दार, विभूति चंद्र युगल, अजय पोद्दार, राजभूषण पोद्दार, पंकज पोद्दार, श्री अरविंद पोद्दार, पुरषोत्तम पोद्दार, गौरव बंटी आदि मौजूद थे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा