बिहार राज्य प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ जिला ईकाई का प्रदर्शन स्थगित

0
638
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा:

बिहार राज्य प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला ईकाई द्वारा मंगलवार को किया जानेवाला प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पूतला दहन कार्यक्रम, अनुमति नहीं मिलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दोहरी नीति के कारण सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के शिक्षकों के अनुरूप फैसला नहीं दिया, जबकि उच्च न्यायालय ने समान काम का समान वेतन के शिक्षकों की मांग स्वीकार कर लिया था। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे सुप्रीम कोर्ट ले गये, जबकि उन्होंने उच्च न्यायालय का आदेश मान शिक्षकों के हित में कार्य करना चाहिये था। उन्होंने बताया कि राज्य संघ के निर्देश पर मंगलवार को जिला परिषद प्रांगण से प्रदर्शन निकलकर थाना चौक पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन मतगणना तक जिले में निषेधाज्ञा लगे रहने से प्रदर्शन की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। अनुमति नहीं मिलने के कारण संघ ने प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। यह कार्यक्रम अब इस माह के अंत तक किया जायेगा। इसके लिये संघ के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिन निर्धारित किया जायेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -