रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है, जब भारतीय जनता पार्टी के सहरसा जिला कार्यालय का लोकार्पण किया गया। यह कार्यालय सहरसा-पटूवाहा मार्ग पर स्थित है।
आज के इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में न सिर्फ भाजपा के नेता बल्कि NDA के अन्य घटक दल के नेता की भी उपस्थिति देखी गई। भाजपा के छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू के आलावे लगभग सभी क्षेत्रीय विधायक रहे जैसे पूर्व विधायक श्री किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक श्री संजीव झा, पूर्व विधायक श्री आलोक रंजन झा और बीजेपी सहरसा जिलाध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह उपस्थित थे।
साथ ही घटक दल में से मधेपुरा के वर्तमान सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक श्री अरूण यादव और पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में इन वरिष्ठ नेताओं के आलावे सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।