सहरसा शहर के बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर वर्षों से बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की माँग को लेकर कोशी युवा संगठन के संस्थापक सह आप के युवा नेता सोहन झा ने हाजीपुर ज़ोन के रेल महाप्रबंधके ललित चंद्र द्विवेदी से सहरसा जंक्शन पर मिलकर ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने से सहरसा वासियो को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा और शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करवाने का माँग किया।
सोहन झा ने रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र द्विवेदी को ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने से ज़िले वासियो को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने के कारण सहरसा वासियो को हर रोज़ भयानक जाम से जूझना पड़ता है। यह जाम कई-कई घंटो तक लगी रहती है कभी-कभी जाम में इमर्जेंसी पेसेंट के फँस जाने से उनकी जान तक चली जाती है। ढाला बंद रहने के दौरान रेल गाड़ियों के आने जाने के क्रम में लोगों को इसपार से उसपार जाने में जान का ख़तरा बना रहता है कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है कई बार घटना घट भी चुकी है। ढाला शहर के बिचो-बीच होने के कारण शहर दो भागो में बँटा हुआ है।
सोहन झा ने आगे कहा कि ओवरब्रिज निर्माण की माँग को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए कई वर्षों से हमलोग आंदोलन भी कर रहे है और हर बार ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया जाता है फिर उसे भुला दिया जाता है। वहाँ मौजूद मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए सोहन झा ने बताया कि तीन बार तीन रेल मंत्रियों द्वारा ईस ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया जा चुका है। फिर भी आज तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि अगर जाम की समस्या को सरकार गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण करवाकर इस महाजाम से सहरसावासियो को निजात दिलवाने का काम नहीं करेगी तो हमलोग अनिश्चित काल के लिए रेल सेवा बाधित करने पर विवश हो जाएँगे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा