सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप ओवरटेक करने के दौरान दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये।
प्राप्त जानकारी अनुसार एसएफसी गोदाम सिमरीबख्तियारपुर से दो वाहन सोनपुरा के लिए भेजा गया था। जहां से लौटने के दौरान ओवरटेक करने के क्रम में दोनों वाहन आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक वाहन जहां गड्ढे़ में जा पलटी तो दूसरा वाहन एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद दोनों वाहन के चालक फरार हो गए जबकि एक वाहन पर सवार मजदूर ब्लॉक चौक निवासी घुटर पासवान घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गये और सिमरी बख्तियारपुर निवासी मो. काशिम आलम वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को स्थानीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा