पैसे के लेनदेन विवाद में रिश्तेदार ने ही, रिश्तेदार को मारी गोली, जख्मी

0
75
- Advertisement -

सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के तरहा-बहुअरबा के बीच आरसीसी पुलिया पर देर शाम रुपये की लेनदेन को लेकर रिश्तेदार ने ही रिश्तेदार को बुलाकर गोली मारकर घायल कर दिया। घटना में घायल व्यक्ति खगड़िया जिले के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के माली निवासी रंजीत कुमार यादव का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

घायल रंजीत माली गांव स्थित घर्मकांटा पर काम करता था। इस दौरान घायल के रिश्तेदार सलखुआ थाना क्षेत्र के टेंगराही निवासी पिटू यादव देर शाम बाइक पर बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा चौक से कैंजरी पथ पर तरहा बहुअरबा के बीच बासा के समीप आरसीसी पुलिया पर लाकर गोली मार दिया। गोली की आवाज सुनकर जब लोग पहुंचे जो जख्मी सड़क किनारे पानी में गिरा था। इसको पीछे से गोली मारकर आरोपित रिश्तेदार भाग निकला।

- Advertisement -

स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु सहरसा भेज दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है। घायल के ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -