पशु चिकित्सा परामर्श केंद्र के निर्माण कार्य में जमकर चल रहा है अनिमितता, ग्रामीणों में आक्रोश …

0
407
- Advertisement -

रिपोर्ट – रितेश : हन्नी – सहरसा

 

- Advertisement -

सहरसा :- सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर में हो रहे पशु चिकित्सा परामर्श केंद्र के निर्माण कार्य में अनिमितता का जमकर खेल चल रहा है। पशु चिकित्सा परामर्श केंद्र के निर्माण कौन करा रहा है, ना तो संवेदक का पता है और ना ही किसी प्रकार का टेंडर नोटिस बोर्ड ही वहाँ लगा हुआ है।  स्थानीय कई लोगों की माने तो काफी घटिया ईट, बालू, गिट्टी से पशु चिकित्सा परामर्श केंद्र का निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहा है और इसे देखने वाला कोई नहीं है। आसपास के लोगों ने बताया कि हमें पता भी नहीं है, कौन से घर का निर्माण हो रहा है, एक तरफ बिहार सरकार मनुष्य से लेकर पशु चिकित्सा की और विशेष ध्यान देने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य की गुणवत्ता समझ से पड़े है।

 

यह पशु चिकित्सा परामर्श केंद्र, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर और सत्संग भवन के बीच में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, जिससे पशु चिकित्सा में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन इस तरह से यदि संवेदक के द्वारा सरकारी तंत्र के पैसे का लूट चलता रहा तो क्या सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंच पाएगा? यह एक विचारणीय सवाल है। इसलिए चिकित्सा विभाग को चाहिए कि त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल इस कार्य में हस्तक्षेप करे और इसकी उच्च स्तरीय जांच करें। जिससे सरकारी योजनाओं में लूट मचाने वाले, इस प्रकार के घटिया कार्य करने में, अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा सके। इस संबंध में जब संवेदक सुधीर यादव व उनके मुंशी से संपर्क करना चाहा गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

- Advertisement -