पुलिस चौकी पर तैनात सुरक्षा गार्ड, जर्जर भवन में रहने को हैं मजबूर

0
66
- Advertisement -

सहरसा के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संग्रहालय का उद्घघाटन सहरसा के तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा किया गया था। लेकिन अधिकारियों को उदासीनता के कारण जिस पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया, आज वही सुरक्षित नहीं है। जबकि यह जगह कोशी कमिश्नरी का मुख्यालय होने के कारण दार्शनिक स्थल भी है, जिसमें कई जगहों से लोग घूमने आते हैं।

इसी को देखते हुए यहां एक पुलिस कैंप की व्यवस्था की गई लेकिन उस पुलिस कैंप में रह रहे पुलिस के सिपाही को रहने की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं मुहैया कराई गई, वे जर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह के आवास में रहने को मजबूर हैं पर्यटक विभाग के पुलिस चौकी में तैनात सुरक्षा गार्ड। कहीं ना कहीं अधिकारियों की उदासीनता का शिकार बना हुआ यह पुलिस चौकी।

- Advertisement -

यहां के सुरक्षा में लगे गार्ड ने मीडिया के माध्यम से यह मांग उठायी है कि हमलोगों को एक समूचित चौकी और आवास की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई जाय। उन्होंने कहा कि जब हमलोग सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आने वाले पर्यटकों की रक्षा कैसे कर सकेंगे। सबसे ताजूव की बात है कि जिस पुलिस चौकी में सुरक्षा गार्ड रहते हैं वह कब गिर जाए और कब वे कोई बड़ी घटना के शिकार हो जाए कोई ठीक नहीं। आगे देखना दिलचस्प होगा कि खबर का असर कब तक प्रसाशनिक अधिकारियों पर पड़ता है और कबतक चौकी पर तैनात गार्डों को सुरक्षित भवन मुहैया कराई जाती है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -