सहरसा : जहाँ बीते 24 तारीख को मनरेगा जेई मुकेश कुमार भारती का अपहरण 4 बदमाशों ने किया था और फोन कर घरवालों से 15 लाख की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद सहरसा पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी। इस मामले को खुद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मॉनिटरिंग कर रहे थे और उनके निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
अपहरण के चौथे दिन आज सहरसा पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। लगातार पुलिसिया दबाव के कारण अपराधियों ने खुद जेई मुकेश कुमार भारती को शहरी इलाकों में छोड़कर मौके से फरार हो गया। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेई मुकेश कुमार भारती अपने प्रखंड कार्यालय स्थित आवास से बैठक संपन्न कर अपने घर सिमरीबख्तियारपुर जा रहे थे। सिमरीबख्तियारपुर जाने के क्रम में सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा-बखरी पुल के पास मुकेश कुमार भारती के गाड़ी को धक्का मारकर रोका गया, गाड़ी रोकने के बाद अपराधी द्वारा जेई को सिर पर मारते एवं धक्का देते हुए अपराधी अपनी कार में बैठाकर फरार हो गया है।
इस संबंध में सौरबाजार थाना में कांड दर्ज किया गया, वही जेई की बरामदगी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद एसआईटी टीम, टेक्निकल सेल तथा गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी भरत यादव को पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ के बाद इसके बताए गए संभावित ठिकानों पर एसआईटी एवं टेक्निकल सेल द्वारा भीषण छापेमारी की गई। जिसके बाद अपराधियों ने दबाव में आकर बीते देर रात मुकेश कुमार भारती को भारतीय नगर सहरसा के पास मुक्त कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा जेई को बरामद किया गया। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा