- Advertisement -
सहरसा जिले के सोनबर्षाराज थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सुगमा पुल के निकट सोमवार की दोपहर एक मकान के पीछे से 91 पीस अवैध कोडीनयुक्त कफ सीरप बरामद किया।
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार प्रतिबंधित कफ सीरप बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना पर स्थानीय थाना के पुअनि विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सुगमा पुल के निकट छापेमारी की गई। इस दौरान लहटन साह के घर के पिछवाड़े से 91 बोतल प्रतिबंध कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। शक के आधार पर उक्त घर की छापेमारी की गई।
- Advertisement -
हालांकि छापेमारी में उक्त घर से किसी तरह की कोई प्रतिबंधित दवा उपलब्ध नहीं मिली। बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप को जब्त कर थाने लाकर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -