सहरसा जिले के बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सोनवर्षा राज प्रखंड के बसनही थाना के महुआ बाजार में सौ वर्षों से शुक्रवार व सोमवार को लगाया जाता रहा है, यह सरकारी हाट भी है। कोविड -19 के लॉकडाउन के क्रम में प्रखंड मुख्यालय समेत सभी जगह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी हाटों को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन सब्जी हाट दुकानदारों को तब भी खोलने की स-समय अनुमति दी गई थी।
लगभग छह माह बाद अब जब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी महुआ बाजार में सरकारी साप्ताहिक हाट लगाने पर बसनही थानाध्यक्ष द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु रोक लगा दिया गया है। साप्ताहिक सरकारी हाट लगाने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। सैकड़ो फुटकर विक्रेता समैत अन्य स्थानीय दुकानदारों ने सीओ उपेन्द्र कुमार तिवारी समेत संम्बन्धित वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर हाट लगाने की अनुमति देने की गुहार लगाई है।
स्थानीय फुटकर दुकानदारों ने बसनही थानाध्यक्ष के विरुद्ध महुआ बाजार में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय दुकानदारों ने आवेदन में कहा है कि महुआ बाजार में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शुक्रवार को करीब सौ वर्षो से लगने वाली साप्ताहिक हाट कोविड 19 के दौरान सरकारी आदेशो को लेकर स्थगित कर दिया गया था। लेकिन लॉक डाउन के खत्म होने एवं सरकारी निर्देशो के बाद दुकानदारों ने हाट के दिनों में साग सब्जी व चट्टी लगाना शुरू किया गया।
लेकिन दुकानदारों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट करते हुए दुकानदारो को दुकान लगाने से मना कर दिया गया है। साथ ही जब स्थानीय दुकानदार द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो पुलिस द्वारा बदसुलूकी की जाती है। मालूम हो महुआ बाजार के आस पास के दर्जनों गांव के छोटे छोटे दुकानदारो का रोजगार और उनका जीवन यापन भी इसी हाट पर निर्भर है। लेकिन बीते दिनों से हाट के दिन बसनही पुलिस द्वारा दुकान लगाने की मनाही से इनके व्यवसाय और जीवन यापन पर बुरा असर पड़ रहा है।
दुकानदारों ने सीओ को प्रेषित आवेदन में थानाध्यक्ष श्वेत कमल के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के साथ महुआ बाजार में हाट लगाने की अनुमति देने की मांग की अन्यथा स्थानीय दुकानदार व फुटकर सब्जी विक्रेता द्वारा महुआ बाजार पूर्णतः बंदकर बसनही पुलिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किए जाने की धमकी दी है।
प्रेषित आवेदन में महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत की वर्तमान मुखिया अनिता देवी, वर्तमान सरपंच नरेश मंडल, वार्ड प्रतिनिधि ललन कुमार जायसवाल, नवनीत जायसवाल, जवाहर जायसवाल, रमेश मुखिया, श्रवण जायसवाल, मनोज साह, नारायण गुप्ता, राजकुमार भगत, अवधेश साह, मो सबाब आलम, बबलू भगत, उमेश भगत, दिलीप भगत, राजीव भगत,राधेश्याम मंडल, संजय जायसवाल, शंकर जायसवाल, विनोद मंडल, छब्बू ठाकुर,अमित चौधरी, मटुकी कुमार, सूदन मंडल, मुन्ना कुमार, रितेश साह, रोशन कुमार, रूदल मिस्त्री, पथलु मिस्त्री सहित सैकड़ों दुकानदार व ग्रामीण व जनप्रतिनिधि आदि ने कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में बसनही थानाध्यक्ष स्वेत कमल ने ग्रामीणों के आरोप को मनगढ़ंत व बेबुनियाद बताकर कहा कि प्रत्येक सप्ताह बाजार से पचास मीटर की दूरी पर हाट लग ही रही है। दुकानदारों की मंशा है कि बाजार में ही हाट लगे, कुछ असामाजिक तत्व दुकानदारों की भड़का रहे हैं।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा