रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर हत्याकांड व बाईक चोरी में शामिल चार शातिर बदमाश पकड़कर जेल भेजें गये। सदर थाना परिसर में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में टीम गठित कर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर न्यू कॉलोनी निवासी रंजन सिंह, शाहपुर निवासी अमित यदुवंशी उर्फ गुड्डू यादव, बनगाँव थाना क्षेत्र के मुरली बसन्तपुर निवासी मिट्ठू सिंह एवं डी०बी० रोड निवासी सुरज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि बीते दिनों हुए राधे ठाकुर हत्याकांड में संलिप्त रंजन सिंह, कुंदन सिंह हत्याकांड में संलिप्त अमित यदुवंशी उर्फ गुड्डू यादव, कई कांडो में वांछित मिट्ठू सिंह, गाड़ी चोरी में सक्रिय सुरज शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि, एस आई द्रवेश कुमार, एस आई मुजबुद्दीन अहमद, आई टी सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य मौजूद थे।