रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
बिहार सरकार मे पूर्व मंत्री रहे कोशी क्षेत्र के जाने माने राजनीतिज्ञ स्व० अमरेन्द्र मिश्र की मूर्ति का अनावरण प्रेमलता अमरेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में 12 मार्च 2020 (बृहस्पतिवार) को समारोह पूर्वक संपन किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह के उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यपाल एवं सांसद निखिल कुमार एवं मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक होंगे।
समारोह में कोशी क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधानंद मिश्र ने कहा कि स्व० अमरेन्द्र बाबू ने महाविद्यालयों की स्थापना के द्वारा शिक्षा का अलख जगाने के साथ ही निष्ठापूर्वक क्षेत्र की सेवा की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी भाग लेंगे। ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता साबिर हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।