सहरसा : प्रो० ताहिर के जिलाध्यक्ष और गोविंद दास ताँती के प्रधान महासचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष।

0
76
- Advertisement -

सहरसा :- युवा राजद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नया बाजार स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व वार्ड सदस्य राधाकांत चौधरी ने किया। बैठक में वक्ताओं ने प्रो. ताहिर को राजद का जिलाध्यक्ष एवं गोविंद दास ताँती को प्रधान महासचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के नेताओं को बधाई दिया। मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने सम्बोधन में कहा कि प्रो. ताहिर के नेतृत्व में संगठन प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक काफी मजबूत होगा। प्रो. ताहिर के जिलाध्यक्ष बनने पर खासकर युवाओं में काफी हर्ष व उल्लास है।

- Advertisement -

प्रो० ताहिर को नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं गोविंद दास ताँती को नव निर्वाचित प्रधान महासचिव बनाये जाने पर विधायक अरुण कुमार यादव, अजय सिंह, छत्री यादव, रंजीत यादव, नगर अध्यक्ष हन्नी चौधरी, उपाध्यक्ष जावेद, अनवर चांद, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु, दिलीप यादव, सुमन सिंह, मोज़म्मिल आलम, बजरंग गुप्ता, सचिन कुमार सिंह, राहुल झा, गोलू, राजा कुमार, भगवान राय, सन्नी चौधरी, अमित यदुवंशी, नीरज यादव, अंशु शर्मा, विनीत यादव, तरुण यादव, शिवा यादव, विनय मिश्रा, आशिष यादव ने बधाई दिया।

- Advertisement -