पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं किसान आंदोलन में अपनी शहादत दे चुके किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च

0
48
- Advertisement -

सहरसा – पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं किसान आंदोलन में अपनी शहादत दे चुके किसानों के सम्मान में महागठबंधन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में वीर कुंवर सिंह चौक से शंकर चौक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया।

यह कैंडल मार्च आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं देश में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद किसानों के सम्मान में पूरे देश के अंदर किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाला गया है।

- Advertisement -

कैंडल मार्च में पूर्व विधायक अरुण अरुण कुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन, प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, प्रदेश राजद सचिव अजय कुमार सिंह, राजद नेता भूपेंद्र यादव, सीपीआई के जिला सचिव रणधीर यादव, किसान नेता गणेश प्रसाद सुमन, माले नेता ललन यादव, विक्की राम, गोविंद दास तांती, शिवजी शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, कौशल यादव, धोनी पासवान, नाथेश्वर यादव, मोहम्मद जमशेद, गोविंदा, मोहम्मद निसारउद्दीन, संतोष कुमार, राम प्रताप दास, मोहम्मद कईमुद्दीन, मोहम्मद रोहित, मोहम्मद सद्दाम, निलेश राणा, सुबोध कुमार, विनोद जाधव, संजय पासवान, पवन जाधव, कृष्णमोहन चौधरी, हीरा पासवान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -