सहरसा : राजद युवा नेता रणवीर को जान मारने की मिली धमकी।

0
229
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

मंचासीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को माला पहनाने को लेकर हुआ था झड़प

- Advertisement -

सहरसा (सिमरीबख्तियारपुर) – सलखुआ प्रखंड के युवा राजद अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पीड़ित युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव ने सलखुआ थाना में आवेदन देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अपने दिए आवेदन में रणवीर कुमार यादव ने कहा है कि सोमवार की सुबह करीब 9 : 45 बजे उनके मोबाइल नंबर 94312 52983 पर मोबाइल नंबर 9534256873 से फोन आया। जैसे ही मैंने फोन रिसीव किया तो उधर से बोला में मिथलेश यादव उर्फ दलुआ यादव बोल रहा हूँ। मेरे बारे में तुमको पता नहीं था, तुमने जो कल तेजस्वी के सभा में मंच पर से मुझे पकड़कर नीचे उतार दिया और गाली गलौज देते हुए बोला कि अब हम तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंगे। तुमको घर में घुसकर गोली मार देंगे। उन्होंने कहा कि दलुआ यादव एक अपराधी प्रवृत्ति का इंसान है और किसी भी समय वह मेरे साथ अप्रिय घटना कर सकता है। युवा राजद अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय मैदान में हो रही तेजस्वी यादव की सभा में एक युवक जिसका नाम दलुआ यादव उर्फ मिथलेश यादव, डी एरिया से सीधे मंच पर चढ़ गया और तेजस्वी यादव को माला पहनाने लगा।

इस दौरान मंच का संचालन कर रहे राजद के जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव के साथ उसकी नोंकझोंक करते हुए मारपीट करने लगा। जिसे हमने बीच-बचाव करते हुए उसे मंच से नीचे उतार दिया। इसी बात को लेकर उसने मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिया है। उक्त मामले के सम्बंध में सलखुआ थानाध्यक्ष एम रहमान ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -