रक्तदान जागरूकता सेवा समिति,सहरसा साल का दूसरा सम्मान।

0
270
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।

जिले के सोनवर्षाराज में चेंजफाॅरस्योर (Change for sure) द्वारा दिनांक 12/01/2020 को रक्तदान शिविर सह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में कई रक्तवीर योद्धा के साथ-साथ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा कार्य में जुटे कई संस्थान के प्रमुख जैसे पटना से आए हुए पाटन देवी गौ मानस सेवा संस्थान से अमित, मंगलम, प्रकाश, पूर्णिया से प्रिंस पंकज, मिथिला रक्तदान समूह दरभंगा से दिलीप, कोसी रक्तदानी महादानी से विष्णु एवं सुभाष, आजाद युवा विचार मंच, रोटी बैंक सहरसा, जन मन से पिंटू शर्मा, अनमोल लहू से आरिफ, बिहरी ब्रदर के विकास और अविनाश तथा रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा की ओर से गणेश कुमार सहित सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

- Advertisement -

चेंजफाॅरस्योर (Change for sure) द्वारा समाज के विकास में विभिन्न रूप से भागीदार संस्थान को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। समारोह में रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा को साल 2020 का 2रा सम्मान प्राप्त हुआ। रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा के गणेश कुमार सम्मानित होने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सबसे पहले हम Change for sure के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं, साथ ही सम्मान मिलने से हमलोग का उत्साह और दोगुना हो जाता है और हमलोग दोगुने उत्साह के साथ रक्तदान के लिये कार्य करते रहेंगे ताकि किसी की भी जीवन लीला रक्त की कमी से न समाप्त हो।

- Advertisement -