सहरसा : रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा को युगा परिवार, बाढ़ द्वारा किया गया सम्मानित।

0
86
- Advertisement -

रितेश : हन्नी

कोसी की आस@सहरसा

- Advertisement -

युगा परिवार, बाढ़, बिहार के द्वारा बाढ की पावन धरती पर आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा एवं लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल एवं रक्त अधिकोष बैजनाथपुर, सहरसा के गणेश कुमार भगत को रक्तदान जागरूकता हेतु “रक्तदान सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया।

सम्मान मिलने के उपरांत रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा के गणेश कुमार भगत ने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तविरो को समर्पित है, जिन्होंने रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा को इस ऊँचाई तक पहुंचाया है। अपने पिताजी को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुये उन्होंने कहा कि आज हम रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा के रक्तविरो के प्रयास से अनगिनत असहाय, लाचार खून की कमी से जूझ रहे मरीजो को  रक्त उपलब्ध करा पाने में सफल हुये हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि यदि आप सभी नियमित रक्तविरो का साथ रहा तो सहरसा के साथ-साथ पूरे बिहार में रक्तक्रान्ति का मिशाल बनेगा।

 

- Advertisement -