“रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” को सासाराम में आयोजित रक्त दाता सम्मेलन में किया गया सम्मानित।

0
180
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

जिले में जहाँ एक तरफ़ हत्या, लूट, गोलीबारी, जमाखोरी और कालाबाजारी की खबर आये दिन आते रहते हैं, वहीं सामाजिक सरोकारों से वास्ता रखने वाले युवाओं की संख्या भी नित्य बढ़ती जा रही है। और उसी कड़ी में कुमार कृष्ण शेखर के नेतृत्व तथा गणेश कुमार भगत के संरक्षण में “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” द्वारा जरूरतमंदों तक मुश्किल हालात में रक्त पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

- Advertisement -

“रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” द्वारा विभिन्न नारों यथा

“रक्तदान महादान”,

“पूरे विश्व में घूम-घूम के सबको यही बताएंगे,
रक्तदान करवाएंगे दूसरे का जीवन बचायेंगे।”

“आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है !!
खुशनसीब होते है वो रक्तविर,
जो देश-धर्म और समाज के काम आते है !!”

जैसे कई नारों से समिति द्वारा न सिर्फ लोगो को रक्तदान के लिये अभिप्रेरित किया जाता है, बल्कि समिति के सदस्य भी नियमित अंतराल पर खुद रक्तदान करते रहते हैं।

“रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” के इसी बेहतरीन और प्रेरक कार्य के लिये बीते माह 23 नवंबर को संस्थान के संरक्षक की भूमिका निभा रहे “गणेश कुमार भगत, बी पॉजिटिव” को पथ प्रदर्शक औरंगाबाद द्वारा नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार, सासाराम में आयोजित भव्य
रक्त दाता सम्मेलन में सम्मानित भी किया जा चुका है।

उपर्युक्त जानकारी कोसी की आस टीम को “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” के द्वारा भेजी गई जानकारी पर आधारित है।

- Advertisement -