रालोसपा: नीतीश सरकार ने कोरोना व बाढ़ त्रासदी में जनता को राम भरोशे छोड़ दिया है

0
55
- Advertisement -

बिहार की निकम्मी नीतीश सरकार बाढ़ त्रासदी और कोरोना महामारी जैसी भीषण संकटों का सामना करने के लिए लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है। जब तक नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने रहेंगें, नदियों का बांध टूटता रहेगा और लोग संकटों का सामना करते ही रहेंगें। इसलिए रालोसपा की मुहिम है #बदलिए_सरकार_बदलेगा_बिहार । इसी को ध्‍यान में रखकर आज महिषी विधानसभा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सत्तरकटैया प्रखंड बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक, कोसी के गांधी स्वतंत्रता सेनानी स्व राम बहादुर बाबू कला मंच पंचगछिया पर प्रखंड अध्यक्ष पिंकू यादव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में हमारे साथ प्रदेश महासचिव सह महिषी विधानसभा प्रभारी नीरज कुमार मेहता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंदन बागची, युवा रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू कुमार सुमन, जिला महासचिव सुमन कुमार राय,C.M.झा, विजय दास, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार यादव,छात्र जिला अध्यक्ष शंकर कुमार, हेमकांत चौधरी मुख्य रूप से आमंत्रित थे।

बैठक में हमने कहा कि कोसी में रालोसपा का विस्‍तार सकारात्‍मक है। हम बूथ स्‍तर पर मजूबती का कार्य पूरी तन्‍मयता के साथ कर रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में रालोसपा मजबूती से कैसे लड़ेगी और जनता का अपार जनसमर्थन भी हासिल करने का काम करेगी। जनता में रालोसपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में जनता का अपार समर्थन भी रालोसपा को मिलेगा।

- Advertisement -

बैठक में बूथ कमिटी को मजबूत करने के अलावा प्रत्येक बूथ पर जातीय जनगणना बूथ का हर हाल में 14 अगस्त तक पूरा करने का निर्णय लिया गया। हमने कहा कि रालोसपा का जनाधार गांव – गांव तक फैला है। इस महामारी में भी हमलोग गरीब के सेवा में लगे थे और अभी बाढ़ में भी हमने गरीबों के हर सुख दुःख में खरे रहने का काम किया। हमारे पार्टी का महिषी में जनाधार काफी मजबूत है, इसलिए पार्टी यहाँ से चुनाव का तैयारी कर रही है।

आज के बैठक में जाप नेता आज़ाद कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, कृष्णानन्द कुमार, नैना लाल कुमार, शिवनंदन कुमार, चंद्रमोहन कुमार, जितेन कुमार, अमीर कुमार, गुलशन कुमार, कृष्णमोहन सिंह, नंदन कुमार, रोहित कुमार, विकाश कुमार, अजित कुमार, समेत दर्जनों लोग पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर रास्ट्रीय अध्यक्ष माननिय उपेन्द्र कुशवाहा जी एवं जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार जिशु के प्रति अपना आस्था व्यक्त किये। आज के बैठक में, युवा प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार, अंकित आर्या, गोलू जयसवाल, मनीष कुमार, अवधेश कुमार, जयशंकर, गोपाल कृष्ण, निराज कुमार, राज कुमार, राजेश कुमार, अखलेश कुमार, आनंद कुमार, नीतीश कुमार, प्रभात कुमार, अमन राज उपस्थित थे।

रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -