रेड लाइट एरिया पहुँची शिक्षा विभाग की नई पहल, बच्चों ने कहा पढ़कर बनेंगे अफसर

0
290
- Advertisement -

सहरसा : जहाँ शिक्षा विभाग की एक नई पहल देखने को मिली है। शहर के रेड लाइट इलाके में बसे लोगों के बच्चे को सरकारी विद्यालयों में नामांकन शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है।

अब रेड लाइट एरिया के बच्चे भी पढ़ेंगे अ, आ और क, ख, ग

- Advertisement -

दरअसल रेड लाइट इलाके के कई घरों के बच्चे शिक्षा से कोसों दूर थे, उन लोगों के बच्चे का विद्यालय में नामांकन नहीं था। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा एक नई पहल देखने को मिल रहा है, जहां रेड लाइट इलाकों का सर्वे किया गया और इलाके में बसे लोगों के बच्चे को सरकारी विद्यालयों में नामांकन की करवाया गया ताकि हर बच्चे को शिक्षा मिल सके। सर्वेक्षण के दौरान कुल 48 बच्चों का नामांकन किसी भी विद्यालय में नहीं पाया गया, जिसके बाद सभी 48 बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन करवाया गया। उत्साहित बच्चों ने मीडिया के सवाल पर कि “पढ़कर क्या बनोगे?” के जबाब में कहा कि अफसर बन देश-समाज की सेवा करेंगे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -