सहरसा : परीक्षा के मुन्नाभाई के बाद अब रिज़ल्ट में नंबर बढ़ाने के लिए भी मुन्नाभाई, फ़र्ज़ी कॉल कर, ऐंठ रहें हैं पैसे

0
88
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

फर्जी कॉल एवं मैसेज से छात्र एवं युवा शोषण का शिकार हो रहे हैं जहां साइबर क्राइम की टीम भी कार्रवाई करने पर असफल हो रहा है। इंटरमीडिएट परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन एवं कॉलेज टॉपर व रिजल्ट में नंबर बढ़ाने को फोन कर खाता में रुपए भेजने की मामला प्रकाश में आया है।

- Advertisement -

ताजा मामला सहरसा जिला का है। जहाँ जिला मुख्यालय स्थित प्रेमलता अमरेन्द्र मिश्र महाविद्यालय छात्र श्याम के मोबाइल नम्बर 7296086012 पर और 9905124553 पर नीरज कुमार नाम से फोन आया और इंटरमीडिएट परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन व कॉलेज टॉपर कराने के नाम पर 2,500 से लेकर 60% मार्क देने के नाम पर पैसे की डिमांड करने लगा।

वही अज्ञात नंबर से आए फोन उन्होंने अपना नाम नीरज कुमार और पद शिक्षक बताया। बात यूं ही नहीं थमा फर्स्ट डिवीजन कराने के नाम पर दो हजार पाँच सौ रुपये की रिश्वत लेने हेतु वह अपना खाता नंबर भी टेक्स्ट मैसेज कर उसके मोबाईल पर भेज दिया। नीरज कुमार ने स्पष्ट कहा कि आप मेरे खाता में रुपया भेजिए हम आपको 60% मार्क्स देने का हवाला देते हुए खाता संख्या 309009118533 व आईएफसी कोड RATN0000301 दो हजार पांच सौ रुपये भेजने की मांग किया।

वहीं उसी कॉलेज के छात्र सत्यम के मोबाइल नम्बर 6200576922 पर 7870224356 पर विकास कुमार नाम से फोन आया और इंटरमीडिएट परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन व कॉलेज टॉपर कराने के नाम पर 6000 रुपया लेकर पास कर देने का हवाला दिया। विकास ने अपना खाता नंबर भी टेक्स्ट मैसेज कर उसके मोबाईल पर भेज दिया। खाता संख्या 38730863759 व आईएफसी कोड SBIN0000152 छः हजार रुपये भेजने की मांग किया।

अज्ञात नंबर से आए फोन उन्होंने अपना नाम विकास कुमार और पद प्रोफेसर बताया। हालांकि इस तरह के फर्जी कॉल से कई युवा व छात्र-छात्राएं शोषण का शिकार हो चुका है पिछले वर्ष भी कई लोगों के मोबाइल पर फोन कर बिहार बोर्ड के नाम पर वसूली की गई इस बार भी बिहार बोर्ड के नाम पर वसूली किया जा रहा है। कोशी की आस टीम आगाह करती है कि आगर आपके मोबाइल पर भी आए इस तरह की फोन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें।

बिहार बोर्ड में छात्र एवं छात्राएं के परीक्षा फल के परिणाम में पास कराने के नाम पर अगर किसी तरह का फोन आता है तो सीधा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत करें। इससे पूर्व भी इस तरह के फोन से कई लोग धोखाधड़ी में शोषण का शिकार हो चुके हैं। उक्त बाबत सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिस तरह बैंक के नाम से फोन आता है ठीक उसी प्रकार बिहार बोर्ड के नाम पर भी छात्र नौजवान से जो पैसे मांगा जा रहा है। उसमें लोग एवं छात्र युवा नौजवान को जागरूक रहने की जरूरत है सब फर्जी कॉल हैं इससे दूर रहना ही बेहतर है।

- Advertisement -