सहरसा पहुँचे रालोसपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष, समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

0
243
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।

रालोसपा सहरसा के नवनिर्वाचित जिलाध्‍यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार सहरसा पहुँचे। नवनिर्वाचित जिलाध्‍यक्ष शिवेन्‍द्र कुमार जीशु के सहरसा पहुँचने पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने कहरा कुटी के समीप गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान श्री जीशु को उन्‍होंने बधाई व शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने उपस्थित पार्टी के जिला इकाई के नेता और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि हम सभी मिलकर रालोसपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी द्वारा तय किये गए लक्ष्‍यों को उनके नेतृत्‍व में ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से युवा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार, भवेश कुमार, मनीष राज, छात्र जिला अध्यक्ष शंकर कुमार, राजेश यादव, अंकित आर्य, प्रशांत वत्स, आशीष कुमार, प्रणव कुमार, रवि राठौर, मंजीत कुमार, पंकज कुमार, रौशन कुमार, गुड्डू कुमार, बिक्की कुमार, राहुल कुमार, चुनचुन कुमार, गोलू जायसवाल समेत पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- Advertisement -