रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने सहरसा पहुँचते ही प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिलाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार जीशु ने बताया कि 09 नवंबर को दिन 11 बजे शंकर चौक विवाह भवन में महागठबंधन और वाम दलों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक में महागठबंधन की ओर से रालोसपा, कांग्रेस, राजद, लोजद, वीआईपी समेत वाम दल के नेता मौजूद रहेगें। आगामी 13 नवबंर को सिंचाई, दवाई कारवाई के सवाल पर जिला मुख्यालय के घेराव का कार्यक्रम महागठबंधन एवं वामदल द्वारा तय है। बिहार की हालत किसी से छुपी नहीं है हत्या, लूट और सांप्रदायिक घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हुई है। आज हर जिले में हर रोज हत्या और लूट की घटना सामने आती हैं और राज्य सरकार इनपर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल है। बिहार सरकार के कुशासन के खिलाफ एकजुट होने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस कुशासन के खिलाफ प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर संयुक्त रुप से प्रदर्शन करेगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।