रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं, राजव्यापी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम सम्पन्न।

0
199
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

सुसाशन में शिक्षित बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं – समीर पाठक

- Advertisement -

बिहार में रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं, राजव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) सहरसा की ओर से बिहार में रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं, के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन स्टेडियम स्थित धरना स्थल पर किया गया। जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष समीर पाठक की अध्यक्षता एवं युवा शक्ति उपाध्यक्ष देव नारायण यादव उर्फ नुनु यादव के संचालन में धरना दिया गया।

जन अधिकार युवा परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जाप के सभी प्रकोष्ठ के नेता, कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष समीर पाठक ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी विगत 15 वर्षों से एक कोढ़ बन गया है। सुशाशन बाबू नीतीश कुमार के सत्ता काल में प्रत्येक विभाग में हजारों रिक्तियाँ है, इसके बाद भी शिक्षित बेरोजगार दर-दर की ठोकर खा रहे है। शिक्षित बेरोजगारों के परिवार भुखमरी के कगार पर है। शिक्षित बेरोजगारों के बेरोजगारी को लेकर पार्टी सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया गया है। जाप ज़िला अध्यक्ष महबूब आलम जिबु, कार्यकरणी अध्यक्ष रंजन यादव एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजन प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी तांडव मचा रहे हैं। जिसके लिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलने तक 5 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग किया।

वहीं मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष नरेश निराला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन बाबू की पुलिस प्रशासन नए मोटर अधिनियम, शराबबंदी, गुटखा बंदी के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार चला रही है। जिससे आम जनता काफी परेशान है। धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने मांगो से सम्बंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम डीएम को सौपा। बारिश के बाद भी धरना स्थल पर युवाओं महिलाओं की भीड़ लगी रही। धरना में पार्टी के जाप जिलाध्यक्ष महबूब आलम जिबु, कार्यकरणी अध्यक्ष रंजन यादव, युवा शक्ति उपाध्यक्ष देव नारायण यादव उर्फ नुनु यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजन प्रियदर्शी, प्रदेश महासचिव शशि यादव, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रदेश महासचिव कमलेश्वरी प्रसाद यादव, महिला नेत्री भारती झा
प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र शेखर, इंदुभूषण सिंह, संजय सुमन, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष नरेश निराला, तारिक खान, जितेंद्र भगत, गौतम ठाकुर, चंद्रहास, सरिता देवी, अशोक यादव, गुड्डू यादव, दीपक मिश्रा, दीपक चौखनी, नागेन्द्र यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, नरेश, राहुल यादव, भूषण यादव, मुकेश कुमार, कुमार, बचनेश्वर झा, विजय सहित महिलाएं, युवा एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -