रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
मिथिलांचल की हृदयस्थली में रोटी बैंक, दरभंगा के द्वारा दिनांक 28/01/2020 को द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया गया। उक्त अवसर पर रोटी बैंक, दरभंगा द्वारा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं के लिए अन्नदाता सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।
अन्नदाता सम्मान समारोह में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को हायाघाट के विधायक श्री अमरनाथ गामी के द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान समारोह में सहरसा के दो संस्थाओं “रोटी बैंक,सहरसा” तथा “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति, सहरसा” को सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने के बाद दोनों संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से हमलोगों का मानवता की सेवा करने का उत्साह दो गुना हो जाता है। दोनों समूहों के सदस्यों ने रोटी बैंक, दरभंगा के कार्यों की सराहना की तथा सम्मान के लिए योग्य समझे जाने के प्रति आभार व्यक्त किया।