“रोटी बैंक-सहरसा” के बढ़ते कदम, लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

0
231
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

क्रिसमस (दिनांक 25 दिसंबर 2019) के अवसर पर “रोटी बैंक- सहरसा” के द्वारा मध्य विद्यालय, धमसैना में सहरसा के जाने-माने चिकित्सकों डॉ० रवींद्र सिंह और डॉ० अखिलेश कुमार के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मानवसेवा में एक और कदम बढ़ाया है। उक्त स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के 300 से अधिक रोगियों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, ब्लड प्रेशर और दवाई उपलब्ध करवाया गया।

- Advertisement -

शिविर आयोजन के उद्देश्य अनुरूप शिविर का विशेष लाभ क्षेत्र के गरीब परिवारों की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने उठाया, जो आर्थिक तंगी की वजह से समुचित इलाज के लिए शहर नहीं जा पाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने रोटी बैंक, सहरसा के आयोजन की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में रोटी बैंक के रौशन कुमार भगत, मुकुंद माधव मिश्रा, राहुल गौरव, पंकज कुमार, चंदन कुमार के अतिरिक्त धमसैना के युवाओं रामसेठ कुमार, बैजनाथ यादव, सनोज कुमार, मिथीलेश कुमार, विनय कुमार, मन्टू कुमार आदि की अहम भूमिका रही।

आपको बताते चलें कि “रोटी बैंक-सहरसा” द्वारा आमजनमानस के सहयोग से प्रत्येक दिन सहरसा रेलवे स्टेशन परिसर में भूखों को मुफ्त खाना मुहैया किया जाता है। साथ रोटी बैंक ने अपने बढ़ते क़दम के तहत समय-समय पर गरीब परिवार से आने वाले बच्चों के जीवन में खुशी, महिलाओं में जागरूकता तथा अब निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन जैसा कार्य किया जाने लगा है।

- Advertisement -