रुपया छीनकर भाग रहे दो अन्तर्राजीय झपटमार को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

0
147
- Advertisement -

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा बाजार में सोमवार की शाम ग्रामीणों ने दो अंतर्राज्यीय बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समदा गाँव निवासी सतेन्द्र कुमार श्राद्धकर्म के लिए सहरसा में बैंक से एक लाख रुपये की राशि निकालकर घर आ रहे थे। उसी दौरान समदा बाजार के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश उनका झोला लेकर फरार हो गये।

वहीं रुपये छिनतई की पुरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोग उक्त बदमाश की तलाश में बाजार में घूम रहे थे। इसी दौरान दो घंटे बाद समदा निवासी एक अन्य व्यक्ति रामचंद्र मेहता सहरसा के बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर घर आ रहे थे। पुनः उक्त बदमाश ने अपने साहस का परिचय देते हुए रुपये रखा झोला झपटकर भागने लगा। तब स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दोनों बदमाशों को पकड़ा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

- Advertisement -

दोनों घटना में इसी बदमाश के शामिल होने का दावा ग्रामीणों ने किया है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों बदमाश पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का कबीर पासवान और अभिमन कुमार हैं। दोनों बदमाशों ने दोनों घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -