रुकी हुई ट्रक में सामने से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो गम्भीर रूप से जख्मी

0
132
- Advertisement -

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला बाईपास स्थित गोदाम के समीप रुकी हुई ट्रक में सामने से आ रही ट्रक के भिड़ंत से 19 वर्षीय राजा की मौत मौके पर ही हो गए। जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

मृतक के परिजन ने बताया कि राजा ट्रक खलासी के रूप में काम करता था। वह सुबह ही वह घर से सबेरे ही काम पर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन ज्यादा ठंड के कारण खड़ी ट्रक के पीछे अलाव लगाकर तापने लगा। उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने आकर खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही राजा की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में अन्य दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

- Advertisement -

घायलों का उपचार सहरसा सदर अस्पताल में जारी है। वही मौके पर पहुँची सदर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -