रुपया जमा करने बैंक जा रहे व्यापारी से बेखौफ बदमाशों ने छीने एक लाख तीस हजार

0
73
- Advertisement -

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के डी बी रोड में मंगलवार की दोपहर ई-रिक्शा से पैसे जमा करने बैंक जा रहे कोसी स्पोर्ट्स दुकान के मालिक एवं गंगजला चौक, विश्वकर्मा ढाला निवासी चंद्रभूषण कुमार के हाथ से रुपए भरा बैग को मोटर साइकिल सवार दो अपराधी झपट कर फरार हो गए। पीड़ित जब-तक हो-हंगामा मचाते, तब-तक अपराधी थाना चौक की ओर भागने में सफल रहे।

पीड़ित ने बताया कि स्थानीय सुपर मार्केट में उनकी अपनी कोसी स्पोर्ट्स नामक दुकान है। वे दुकान के महाजन के लिए एक लाख तीस हजार रुपए जमा करने ई-रिक्शा से पहले पीएनबी बैंक पहुंचे। लेकिन पीएनबी बैंक की लिंक फेल थी। जिसके बाद वे पुनः ई-रिक्शा से स्टेट बैंक की ओर जा रहे थे। तभी शंकर चौक से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ से रुपए भरा बैग छीनकर थाना चौक की ओर फरार हो गया। उक्त बाबत सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज की जा रही है। वहीं अपराधी के भागने की दिशा में छापामारी भी की जा रही है।

- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -