रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिले के सदर थाना क्षेत्र के नरियार पंचायत स्थित छोटी परसाहा टोले में भाई ने बहन गुलो कुमारी (काल्पनिक नाम) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृत छात्रा नौवीं कक्षा की छात्रा थी। सरेआम चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलने पर जेएसआई द्रवेश कुमार, पुअनि गुड्डू कुमार आदि मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
मृत युवती गुलो की माँ कमला देवी (काल्पनिक नाम) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पति रामदेव साह के साथ धान कुटाने गयी थी। घर में केवल बेटी गुलो व बेटा सुशील था। जबकि एक बेटा दिलखुश बगल में खेत में पानी पटा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घर में मौजूद माँ और भाई से घटना के कारणों की जानकारी लेनी चाहा लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया है।
जबकि मृत लड़की के हत्यारोपी लड़का घर से फरार हैं। स्थानीय लोगों की माने तो सुशील बदमाश किस्म का था और शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहा था। घटना के सम्बंध में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द हत्यारोपी भाई पुलिस की गिरफ्त में होगा।