समाजिक संस्था अभयदान ने सिमरी बख़्तियारपुर के माल गोदाम रोड स्थित पूरन भगत के दामाद अशोक भगत की मृत्यु कुछ दिन पहले हो गयी थी उनके परिवार में फिलहाल कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है। अतः अन्त्येष्टि के बाद के क्रियाकर्म के लिये अभयदान की तरफ से 5100 रुपये का आर्थिक सहायता दिया गया।
मौके पर अभयदान के संस्थापक सोनू कुमार, सुमित गुप्ता, उदित यादव सहित समाजसेवी विवेक भगत, श्याम जायसवाल मौजूद रहे। सुमित गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था लगातार समाज के ऐसे लोगों की मदद करती आ रही है इससे पहले भी लगभग 4-5 परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराया गया है।
सोनू कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है कि मृतक को 3 बच्चे है जिनकी पढ़ाई का खर्चा भी हमारी संस्था उठाएगी। उदित यादव ने कहा कि हमारी संस्था का मूल उद्देश्य ही गरीबी उन्मूलन है जिसमें मुख्यतः शिक्षा के क्षेत्र सहित समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है।