सहरसा: चोरों के हौसले बुलंद, एक साथ तीन दुकानों को बनाया निशाना

0
89
- Advertisement -

दो दिनों में छः जगह हुई चोरी से दहशत में हैं लोग

सहरसा – जिले में फिर एक बार चोर सक्रिय होते दिख रहे हैं। चोरों का आतंक घटने का नाम नहीं ले रहा है। चोर लगातार बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहें हैं। सदर थाना क्षेत्र के रिप्यूजी कॉलनी स्थित सुभाष चौक के समीप चोरों ने एक साथ तीन तीन दुकानों को निशाना बनाया और हजारों लेकर चंपत हो गए।

- Advertisement -

जय शिव जेनरल स्टोर के मालिक जय किशोर चौधरी ने बताया कि दुकान के छत पर दिया टीना का चदरा हटाकर करीब पैंतीस हजार का सामान और पाँच हजार नगद ले गया। अपना श्रृंगार के मालिक चन्दन कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान के छत पर दिया टीना का चदरा हटाकर करीब पैंतीस हजार का सामान ले गया।

वहीं जय हनुमान इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजेश कुमार ने बताया कि चदरा उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और कार्यालय में घुस काउन्टर में रखे करीब पच्चीस हजार रुपये ले गया। सुबह चोरी की घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने रोड जाम व आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया और नारेबाजी की। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई अभिषेक अंजान, रूदल कुमार सहित अन्य मौके पर पहुँचकर दुकानदारों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

वहीं पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जाँच करवाया गया लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। चोरी की घटना के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मीडियाकर्मियों द्वारा किये गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चोरों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। चोरी की घटना में संलिप्त चोर जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। लगातार दोनों दिन हुई चोरी की घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में चोरों ने कुल छः घर सहित दुकानों में हुई चोरी की घटना से लोग ससंकित हैं और भय में जी रहें हैं।

- Advertisement -